युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शंकर गोरा का पहली बार उदयपुर आगमन 

राजस्थान में 1 लाख सरकारी नौकरियों की बहार युवाओं को दी सौगात: सीएम ने जारी किया 1 लाख पदों का जॉब कैलेंडर ‘एक साल में देंगे 1 लाख नौकरी
 राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के द्वारा राजस्थान के युवाओ के लिए आगामी 1 वर्ष के लिए सरकारी नौकरी में 1 लाख युवाओं  की नौकरी के सुनहरे भविष्य के लिए नौकरी निकालने के अवसर पर अभिवादन के तौर पर युवा मोर्चा के प्रदेशअध्यक्ष शंकर गोरा का आगामी 18 जनवरी 2026 को प्रथम बार उदयपुर शहर आगमन की तैयारी के निमित आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय शहर उदयपुर पर युवा मोर्चा की बैठक रखी गई।
भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में रखी गई इस अवसर पर भाजपा शहर जिला महामंत्री पारस सिंघवी डॉ पंकज बोराणा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सनी पोखरना जिला प्रवक्ता विजय दलाल  महामंत्री हिमांशु बागड़ी रणजीत दिगपाल जिला उपाध्यक्ष कपिल राठौड़  सतीश शर्मा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पंवार मनोज साहू प्रेम सिंह सिसोदिया लोकेश पालीवाल  जितेंद्र गुर्जर ओम टांक संदीप सोनी  पवन पुष्करणा चेतन वैष्णव हितेश प्रजापत  तिलक नीरज सामर गौरव शर्मा  शैलेश कटारिया ध्रुव श्रीमाली  कपिश जैन ओर समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!