युगधारा का धींग पुरस्कार समारोह 14 अगस्त को

उदयपुर, 12 अगस्त। साहित्यिक संस्था युगधारा का वर्ष 2025 का धींग पुरस्कार समारोह जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (मानित विश्वविद्यालय) में कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत की अध्यक्षता में 14 अगस्त अपराह्न साढ़े तीन बजे होगा। राजस्थानी, हिन्दी तथा नवसृजन को बढ़ावा देने के लिए इक्कीस साल पहले डॉ. दिलीप धींग ने सिटी पैलेस (राज महल) में इस वार्षिक सम्मान श्रृंखला का शुभारंभ किया था। युगधारा संस्थापक डॉ. ज्योतिपुंज ने बताया कि अब तक 27 साहित्यकारों को सम्मानित किया जा चुका है। अध्यक्ष किरणबाला ‘किरन’ ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद सनाढ्य के मुख्य आतिथ्य में इस बार कन्हैयालाल धींग राजस्थानी पुरस्कार माधव नागदा को एवं उमरावदेवी धींग साहित्योदय पुरस्कार मीनाक्षी पँवार को प्रदान किया जाएगा। पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। हेमेंद्र जानी और कृष्णार्जुन पार्थभक्ति को युगधारा विशिष्ट सम्मान दिया जाएगा। समारोह में मेधावी छात्रा चित्रांशी जारोली, अस्मिता पटेल एवं नेहल मेहता को जैन दिवाकर रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!