उदयपुर, 27 नवंबर : उदयपुर में प्रेम विवाह का विरोध एक बार फिर हिंसा में बदल गया। ओरड़ी रेला साकरोदा निवासी प्रेमसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 25 नवंबर की शाम ननिहाल से लौटते समय उनकी पत्नी के पीहर पक्ष के रिश्तेदारों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रेमसिंह के अनुसार गांव में ही पत्नी के मौसेरे भाई जीवनसिंह, उसके माता-पिता सहित छह से अधिक लोगों ने रास्ता रोककर उन्हें हथियारों से घेर लिया। आरोपियों के पास कुल्हाड़ी, तलवार सहित कई हथियार थे। उन्होंने धमकी दी कि प्रेम विवाह करने की सजा मौत होगी। शोर सुनकर प्रेमसिंह के ताऊ के बेटे शिवसिंह और महेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे। तभी जीवनसिंह और भंवरसिंह ने कुल्हाड़ी से प्रेमसिंह के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने के बावजूद प्रेमसिंह किसी तरह जान बचाकर भागे। तलवार लेकर पीछा कर रहे आरोपी को परिजनों ने रोक लिया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। पीड़ित ने बताया कि प्रेम विवाह को लेकर पहले भी उन्हें अगवा करने और जान से मारने की धमकियां दी गई थीं, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट व एसपी से सुरक्षा मांगी थी। प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लव मैरिज का विरोध: छह लोगों ने घेरकर किया हमला, युवक गंभीर
