गेहूं के आकार का सोने का ‘राम मंदिर’, बनाने में लगे 28 दिन, देखने के लिए लेंस का करना होगा इस्तेमाल

सुभाष शर्मा
उदयपुर, 26 जनवरी: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर में रामलला की मूर्ति की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी और कई साधु संतों ने भाग लिया। इसी बीच, राजस्थान के उदयपुर के एक व्यक्ति ने सोने से बने राम मंदिर का एक अनोखा प्रतीक तैयार किया है, जो सभी को हैरान कर रहा है।
28 दिनों में बनाया गेहूं के दाने के आकार का नन्हा राम मंदिर
उदयपुर के घंटाघर निवासी पीयूष प्रताप सिंह ने 28 दिनों की कड़ी मेहनत से गेहूं के दाने के आकार बराबर सोने का एक सूक्ष्म राम मंदिर बनाया। इस अद्वितीय कलाकृति का वजन केवल 0.0200 मिलीग्राम है और इसकी लंबाई मात्र 0.3 सेंटीमीटर है। सोने का यह नन्हा राम मंदिर इतना सूक्ष्म है कि इसे देखने के लिए लेंस का उपयोग करना पड़ता है।
राम मंदिर की कलाकृति को म्यूजियम में रखना चाहते हैं पीयूष
पीयूष प्रताप सिंह ने बताया कि उनका सपना है कि वह इस नन्हे श्री राम मंदिर के प्रतीक को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के म्यूजियम में रखें। इसके साथ ही, वह इसे विश्व रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने आवेदन करने की योजना बनाई है।
राम मंदिर के मॉडल से प्रेरित हुए पीयूष
पीयूष ने बताया कि करीब तीन महीने पहले उनके बड़े भाई पंकज अयोध्या गए थे, जहां से उन्होंने राम मंदिर का एक मॉडल लाया। इस मॉडल को देखकर उनके मन में भी एक छोटा सा राम मंदिर बनाने की प्रेरणा मिली। इसके बाद, 28 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने इस सूक्ष्म राम मंदिर का निर्माण किया। उनकी इच्छा है कि वह इसे राम मंदिर प्रबंधन समिति को समर्पित करें, ताकि इसे वहां के म्यूजियम में रखा जा सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!