संगठन सृजन से कांग्रेस और देश दोनों ओर मजबूत होंगे – यशोमती ठाकुर

एआईसीसी द्वारा ‘संगठन सृजन अभियान’ हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक यशोमती ठाकुर ने प्रेस वार्ता करी।
उदयपुर। 06 अक्टूबर। एआईसीसी द्वारा ‘संगठन सृजन अभियान’ हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक यशोमती ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कांग्रेस पार्टी में वर्ष 2025 को ‘संगठन सृजन वर्ष’ के रूप में घोषित किया है। इसी क्रम में ‘संगठन सृजन अभियान’ चलाया जा रहा है जो कि अभी तक देश के चार राज्यों गुजरात, मध्यप्रदेश, झारखंड, हरियाणा, में हो चुका है। अब दिसंबर तक राजस्थान में भी ‘संगठन सृजन अभियान’ पूरा हो जाएगा। संगठन सृजन अभियान का मकसद अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है जिससे कि संगठन में काम करने वाले हर व्यक्ति को ताकत मिल सके और संगठन के साथ ही देश भी मजबूत हो सके। ‘संगठन सृजन अभियान’ से संगठन तो मजबूत होगा ही साथ में देश भी मजबूत होगा।
श्रीमती ठाकुर ने कहा कि अभियान का मकसद संगठन और देश में सर्वधर्म भावना को बढ़ाना है। संगठन मजबूत हो और सर्वधर्म भावना बढ़े जिससे कि देश भी सुरक्षित रहे आठ ही सही बात ऊपर तक पहुंच सके यही इस अभियान का मकसद है।
इस अभियान में हम जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक के साथ-साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठकर भी लेंगे और सभी से वन टू वन चर्चा भी करेंगे। जिससे कि संगठन और अधिक मजबूत हो सके और इसके लिए हमने 10 अक्टूबर तक सभी ब्लॉक में जाने का कार्यक्रम बना लिया गया है। और हम हर ब्लॉक में जाकर पदाधिकारियों, वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे वन टू वन चर्चा करेंगे। प्रेस वार्ता में यशोमती ठाकुर के साथ पीसीसी ऑब्जर्वर चेतन डूडी, अभिषेक चौधरी, गोविंद डांगा, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, ताराचंद मीणा, पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, जगदीश राज श्रीमाली, पीसीसी उपाध्यक्ष हीरा लाल दरांगी, पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, पीसीसी महासचिव पंकज शर्मा, सुरेश सुथार, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, शहर प्रवक्ता पंकज पालीवाल, गजेंद्र कोठारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!