शी सर्कल इंडिया और बीसीआई का साझा प्रयास, व्यापार जगत को मिलेंगे सफलता के नए सूत्र, सीए प्रीतम गोस्वामी उदयपुर में देंगे मार्गदर्शन

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में 20 सितम्बर को व्यापार जगत के लिए एक विशेष आयोजन होने जा रहा है। शी-शी सर्कल इंडिया उदयपुर और बीसीआई – बिजनेस सर्कल इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में बिज़नेस ट्रांसफॉर्मेटिव प्रोग्राम होगा। कार्यक्रम का आयोजन अशोका ग्रीन, 100 फीट रोड, शौभागपुरा, उदयपुर में दोपहर 2:00 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यापार विशेषज्ञ, सलाहकार और लेखक सीए प्रीतम गोस्वामी उद्यमियों और व्यापारियों को सफलता के सूत्र बताएंगे।
बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छोटे और मध्यम स्तर के व्यापारियों के साथ-साथ नए उद्यमियों को बदलते व्यापारिक परिवेश के अनुरूप तैयार करना है। कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण सत्र शामिल होंगे। जिसमें बिजनेस उड़ान को छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए विशेष तौर पर रखा गया है, जिसमें यह बताया जाएगा कि किस तरह व्यवसाय को व्यवस्थित किया जाए, राजस्व बढ़ाया जाए और बाज़ार में अपनी पहचान मजबूत की जाए।
शी सर्कल इंडिया की संस्थापक तारिका भानुप्रताप सिंह ने बताया कि उद्यमी कैसे बनें सत्र में नए उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए उपयोगी रहेगा। इसमें बिजनेस आइडिया को ब्रांडिंग, फंडिंग और मार्केट तक पहुँचाने की पूरी प्रक्रिया समझाई जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम में जाने-माने वित्तीय विशेषज्ञ पंकज लड्ढा का भी सत्र होगा, जिसमें वे आईपीओ और शेयर बाज़ार में कंपनी को सूचीबद्ध कराने से जुड़े अहम पहलुओं पर मार्गदर्शन देंगे।
आपको बता दें कि सीए प्रीतम गोस्वामी अब तक 12 से अधिक देशों में 10,000 से ज्यादा उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित कर चुके हैं। कार्यक्रम में सीटें सीमित हैं। इच्छुक प्रतिभागी 93526 55002 और 78509 33177 पर संपर्क कर सकते हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!