शस्त्रों का हुआ पुजन

उदयपुर 22 अक्टुबर / भूपाल नोबल्स स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी पर नवरात्रा के पावन पर्व पर मुख्य अतिथि विद्यापीठ के कुलपति एवं  भूपाल नोबल्स संस्थान के चेयरपर्सन कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी,  विशिष्ट अतिथि शक्ति सिंह करोही, मेवाड़  क्षत्रिय महासभा उदयपुर शहर कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पाखंड, नवल सिंह जुड,  कुलदीप सिंह ताल, कोच डॉ जितेंद्र सिंह मायदा ने शक्ति का प्रतीक राइफल व पिस्टल की पूजा अर्चना कर आरती की। प्रो. सारंगदेवोत ने शस्त्रों की महत्ता बताते हुए कहा कि नवरात्रा शक्ति का प्रतीक है और नौ दिन शक्ति अर्जित करने के दिन है। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया हमारी भारतीय संस्कृति एवं परम्परा को आने वाले पीढ़ी में रूपांतरित करने का जिम्मा आपका है। कोच डॉ. जितेंद्र सिंह मायदा ने बताया कि इस अवसर पर मोहब्बत सिंह  रूपाखेडी ने कहा कि आगामी दिनों में  25 व 50 मीटर की रेंज को भी बीएन संस्थान में शुरू किया जाएगा, जिससे खिलाड़ी इन में भी आगे बढ़ें और शस्त्र लाइसेंस भी प्राप्त कर सके। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा हाल ही में सम्पन्न हुई राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र का वितरण किये गये। कार्यक्रम में संयोजक गोवर्धन सिंह झाला, कार्यक्रम संयोजक रणवीर सिंह, एन आई एस कोच जय राज सिंह चुण्डावत, तीर्थपाल सिंह राठौड़ सहित कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय निशानेबाज व  अभिभावक उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!