उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी हिंदू शौर्य दिवस के शुभ अवसर पर हिंदू विजय दिवस कार्यक्रम कर भारत माता, प्रभु श्री राम परिवार पूजन, व्यायाम प्रदर्शन एवं आरती का कार्यक्रम किया गया, बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस अवसर पर सूरजपोल पुराना पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रभु श्री राम दरबार, भारत माता की झांकी सजाकर अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना की गई, साथ ही कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट निर्मल पंडित के मार्गदर्शन में व्यायाम साला के योगाचार्य एडवोकेट उदय सिंह देवड़ा एवं एडवोकेट फतह सिंह राठौड़ के सानिध्य में तलवारबाजी का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित किया ,साथ ही आतिशबाजी कर, प्रसाद वितरण का कार्यक्रम के साथ में पधारे हुए महंत नारायण दास वैष्णव, महंत श्याम बाबा, संरक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमावत, भाजपा अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, एडवोकेट राम कृपा शर्मा, रविकांत त्रिपाठी, रणविजय सिंह, नरेंद्र नागदा, हरीश राजानी, यशवंत पालीवाल, अमर सिंह सांखला, मनीष मेहता, दिनेश मकवाना आदि ने उपस्थित सभी संगठन की वरिष्ठ पदाधिकारीयो एवं सर्व समाज संगठनों के प्रमुखों को संकल्प दिलाया कि भारत में विधर्मी शक्तियों को को नहीं पनपने देंगे, साथ ही भारत पुनः जगतगुरु बने इस हेतू सभी को संकल्प करवाया ,इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित संगठनों में हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, श्रीराम बजरंग दल, शिवसेना, शिव दल, हिंदू महासेना टाइगर फोर्स, धर्मोत्सव समिति, श्री अन्नपूर्णा माताजी धर्मोत्सव समारोह समिति ट्रस्ट, विप्र सेना, करनी सेना, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, विप्र फाउंडेशन, सेवा भारती, शिव ऑटो चालक सेना, नव वर्ष समारोह समिति, प्रबल जैन एकता मंच, सहित प्रमुख संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे
हिंदू विजय दिवस की पूर्व संध्या पर पूजन एवं संकल्प
