कॉलेज में विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस मनाया गया

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाना रहा। छात्रों ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि  मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है जो लाखों लोगों को प्रभावित करती है। किसी व्यक्ति को बहला-फुसलाकर, डरा-धमकाकर या किसी भी प्रकार से मजबूर करके काम करवाना , बेचना या अन्य प्रकार से शोषण करना मानव तस्करी में आता है। आज के दिन को मनाने का उद्देश्य पीड़ितों के अधिकारों के बारे में जागरूकता और उनकी रक्षा को बढ़ावा देना है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों की सक्रिय भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस कार्यक्रम में मनीषा मीना, प्रीति, रेनुका, वैभव, मनोज कुमार, यश व अन्य विद्यार्थी और शिक्षक गण उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!