प्रतीक जैन
खेरवाडा, पंचायत समिति सभागार में वित्तीय साक्षरता केन्द्र खेरवाडा के तत्वावधान में राजविका महिला समूहों के साथ भारतीय रिजर्व बैंक की ” वित्तीय समझदारी समृद्ध महिला ” थीम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l क्रिसिल फाउंडेशन एवं वित्तीय साक्षरता केंद्र खेरवाडा के केंद्र प्रबन्धक शंकर सिंह राजपूत ने कार्यक्रम के उद्देश्य और रिजर्व बैंक के थीम और इस समय में महिला के लिए बचत और निवेश कर आत्म निर्भर बनने की संभावना पर अपने विचार रखें।
              राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक आनंद डांगी ने बैंक में खाता खुलवाने, छोटी-छोटी बचत कर काम काजी महिला कैसे उद्यमी बन सकती हैं इस पर जानकारी दी l पंजाब नैशनल बैंक शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार ने महिलाओं को अपना सिबिल स्कोर बढ़ाने और लोन प्रक्रिया पर जानकारी दी। क्रिसिल फाउंडेशन के क्षेत्रीय समन्वयक प्रवीण कुमार ने सुकन्या समृद्धि योजना, पेंशन और बीमा सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी l राजीविका क्लस्टर मैनेजर कमला मीना, सविता कुँवर, सचिव सीता देवी ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के प्रयास और अनुभव प्रस्तुत किए। कार्यशाला कार्यक्रम में 40 सहभागी उपस्थित रहे l
                        
 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                