उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में कक्षा नवीं से बारहवी के सभी विद्यार्थियों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से आज एक विशेष सत्र का आयोजन गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक प्रो. डॉ. अतुल लुहाड़िया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस स्वास्थ्य सत्र के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवारिया ने स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया। ‘फेफडों को स्वस्थ रखने के उपाय‘ विषय पर डॉ. लुहाड़िया ने संबोधित करते हुए बताया कि विभिन्न प्रकार के एलर्जी संक्रमण हमारे फेफड़ों को प्रभावित कर संपूर्ण श्वसनतंत्र को कमजोर बना देता है। इससे बचाव का एक मात्र उपाय है कि हम अपने फेफड़ों को इतना मजबूत रखें कि इस प्रकार के इंफेक्शन इस पर असर न कर सके।
यदि हम नियमित रूप से प्राणायाम करें, खान पान व दिनचर्या में अनुशासन रखें तथा साफ-सफाई का हमेशा ध्यान रखें तो बहुत हद तक बीमारी से दूर रहा जा सकता है। डॉ. लुहाड़िया ने छात्रों के प्रश्नों का भी जबाब दे उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी बीमारी में इलाज से बेहतर होता है बचाव। वर्तमान समय में वायरल इंफेक्शन इतनी शीघ्रता से फैल रहा है कि फेफड़ों को स्वस्थ रखकर ही बीमारी से बच सकते हैं। अंत में उपप्राचार्य राजेश धाभाई ने अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया।
डी पी एस, उदयपुर में जीवन एवं स्वास्थ्य सुरक्षा पर कार्यशाला
