उदयपुर, 6 मार्च। नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क नारायण चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिकोत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन 8 मार्च की सांय लियों का गुड़ा स्थित संस्थान परिसर सेवा महातीर्थ में किया जाएगा।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आयोजन में विभिन्न स्पर्द्धाओं में उपलब्धि हासिल करने वाले बालकों को पुरस्कृत किए जाने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए समाज सेवी एवं महिला अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।