उदयपुर में ‘महिला सशक्तिकरण’ कार्यक्रम 19 को अशोका पैलेस में

डिजिटल साक्षरता और आर्थिक आत्मनिर्भरता पर दिया जाएगा जोर : निशिता सुरोलिया
उदयपुर। शहर के शोभागपुरा स्थित अशोका पैलेस में आगामी 19 सितंबर को महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बिजनेस सर्कल इंडिया और जीबीजेक्स ग्लोबल कॉमर्स काउंसिल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल साक्षरता, आर्थिक स्वावलंबन और व्यक्तिगत विकास के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता, महिला उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे, जो अपने अनुभव और ज्ञान से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाएंगे।
जीबीजेक्स ग्लोबल कॉमर्स काउंसिल की चेयरवुमन निशिता सुरोलिया ने बताया कि यह कार्यक्रम कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्रित होगा।
इसमें आधुनिक युग में महिलाओं के लिए जरूरी डिजिटल साक्षरता पर जोर दिया जाएगा, ताकि वे ऑनलाइन व्यापार और सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ सकें। इसके साथ ही, महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने, वित्तीय प्रबंधन और निवेश के तरीकों पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम का एक और अहम हिस्सा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूकता फैलाना है, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा स्किनकेयर और खुद का ख्याल रखने के तरीके बताए जाएंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!