बच्चा नहीं होने पर पीट—पीटकर कर दी पत्नी की हत्या

भीलवाड़ा जिले का मामला, सामान्य मौत बताकर की जा रही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया, पुलिस ने चिता से उठाया शव
उदयपुर। भीलवाड़ा जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी कि उसे बीस साल से बच्चा नहीं हो रहा। सामान्य मौत बताकर उसके अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली थी। समय रहते पुलिस को सूचना मिली तो चिता से शव उठाया तथा पोस्टमार्टम कराया तब जाकर पूरी कहानी सामने आई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र का है। जहां अर्जिया ग्राम पंचायत में आने वाली भीलों की बस्ती में रहने वाले प्रभुलाल कंजर ने अपनी पत्नी ममता (35) की शराब के नशे में पीट—पीटकर हत्या कर दी। बताया कि ममता की शादी प्रभुलाल से बीस साल पहले हुई थी। नाता प्रथा के जरिए पंद्रह साल की ममता से उसने शादी की थी। शादी के बाद बच्चा नहीं होने पर दोनों के बीच अकसर झगड़ा होता रहता था। गुरुवार रात भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। शराब के नशे में गुस्से में आकर प्रभुलाल ने अपनी पत्नी ममता को इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जब उसकी मौत का पता चला तो लोगों को यकीन नहीं हुआ, हालांकि उसने पत्नी के सामान्य मौत के बाद जानकारी दी थी। ममता के परिजनों को भी प्रभुलाल और ना ही उसके परिवार ने बुलाया तो किसी पड़ोसी ने ममता के भतीजे को उसकी मौत की जानकारी दी और बताया कि उसकी हत्या कर दी गई। जिस पर उसके भतीजे ने पुलिस को सूचित कर दिया था। जिस पर मांडल चौकी प्रभारी चिराग अली तथा अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। तब श्मशान में ममता के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने चिता पर लिटाकर रखे ममता के शव को उठवाया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। जहां पता चला कि उसके शरीर पर मारपीट के कई जख्म बने थे। जांच में यह भी पता चला कि उसकी मौत सामान्य नहीं, बल्कि बेरहमी से मारपीट की वजह से उसकी मौत हुई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी पति प्रभुलाल कंजर को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पुलिस पूछताछ में कबूल कर लिया कि उसने शादी के कई साल बाद भी संतान नहीं होने पर ममता को जान ले ली। पुलिस ने बताया कि प्रभुलाल कंजर आदतन शराबी था।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!