अपनों ने फेंका तो गुजरात के दंपित ने लिया गोद, बेसहारा को मिलेगा नया जीवन 

डूंगरपुर, 18 जुलाई (ब्यूरो)। राजकीय शिशु गृह में आवासीत बालक को दत्तक ग्रहण में दिए जाने के लिए दत्तक ग्रहण समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने बताया कि बालक को दत्तक ग्रहण में लेने के लिए केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा चयनति दम्पत्ति गुजरात से आए। दत्तक ग्रहण समिति सदस्य भावेश जैन तथा डॉक्टर कल्पेश जैन ने दम्पत्ति के दस्तावेजों की जांच की गई। दस्तावेजों के आधार पर दम्पत्ति बालक के दत्तक ग्रहण के लिए उपयुक्त पाए गए। दत्तक ग्रहण समिति ने सर्वसम्मति से बालक को दम्पत्ति को दत्तक ग्रहण में दिए जाने का निर्णय लिया। तत्पश्चात् दम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला मजिस्ट्रेट सिंह ने दत्तक दम्पत्ति से वार्ता कर बालक की अच्छी परवरिश करने तथा अच्छी शिक्षा देने के निर्देश प्रदान किए। राजकीय शिशु गृह के प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने बताया कि जिले में वर्ष 2024 में बाल कल्याण समिति के आदेश से कुल 5 बच्चें प्रवेशित हुए हैं, जिसमें 2 बालिका तथा 3 बालक हैं। 1 बालिका को 10 जुलाई को दत्तक ग्रहण किया गया हैं तथा 1 बालिका का 16 जुलाई को दत्तक ग्रहण किया गया हैं। अन्य बच्चों का प्रक्रियाधीन हैं। सभी आमजनों से बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने अपील की है कि अनचाहे बच्चों को असुरक्षित स्थान पर परित्याग ना कर जिला चिकित्सालय में तथा राजकीय शिशु गृह में लगे पालना गृह में परित्याग करें। इसमें परित्याग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती हैं एवं उसकी पहचान को गोपनीय रखा जाता हैं। दत्तक ग्रहण बैठक में शिशु गृह से जिमिका भावसार, आशा भोई तथा बाल अधिकारिता विभाग के लेखाधिकारी खुशवीर सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।
फाइनेस कंपनी के मैनेजर की छत से गिरने हुई मौत 
डूंगरपुर, 18 जुलाई (ब्यूरो)। सदर थाना क्षेत्र इंद्रखेत गांव में छत से गिरने से युवक मौत होने का मामला सामने आया है। सदर पुलिस के अनुसार बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी गांव निवासी अशोक पुत्र कमजी भगोरा फाइनेस कंपनी में मेनेजर के पद पर कार्यरत है। इंद्रखेत गांव में गोकुल पाटीदार के घर पर किराए रह रहा था 12 जुलाई की बीती रात्रि को घर के छत पर अशोक सोया हुआ था कि देर रात को बाथरूम करने के लिए जाते समय छत से नीचे गिर गंभीर रूप घायल हो गए। जिसे ग्रामीणों कार से लेकर डूंगरपुर अस्पताल पहुंचे जहा हालत गंभीर होने पर उदयपुर को लिए रेफर किया गया। घायल अशोक का उदयपुर के अस्पताल इलाज चल रहा था। 17 जुलाई को रात्रि को अशोक की मौत हो गई। परिजनों ने शव को डूंगरपुर जिला पअस्पताल में रखवाए गया। जहा सूचना पर मौके पर सदर पुलिस पहुंची तथा परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों सुपुर्द किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!