उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि और शी सर्कल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में वेलनेस वाली साड़ी कार्यक्रम सीपीएस स्कूल में आयोजित किया गया।
तारिका भानुप्रताप,रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि की सदस्य वैशाली मोटवानी निर्णायक थी। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि के सदस्य डॉ. स्वीटी छाबड़ा, विक्रमादित्य सिंह कृष्णावत मौजूद थे।
वेलनेस वाली साड़ी कार्यक्रम आयोजित
