उदयपुर। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ने पर्यटन भवन जयपुर में नवनियुक्त प्रमुख शासन सचिव प्रवीण गुप्ता का स्वागत किया। फेडरेशन के उदयपुर संभाग अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के साथ-साथ पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े अन्य संगठनों और संस्थानों के पदाधिकारीयों ने भी स्वागत किया। साथ ही पर्यटन उद्योग के प्रतिनिधियों ने राजस्थान पर्यटन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
चर्चा में मुख्य रूप से निम्न मुद्दों पर विचार – विमर्श हुआ:-
>राजस्थान के ऐसे पर्यटन स्थलों का प्रभावी प्रचार-प्रसार, जहाँ वर्तमान में पर्यटकों की संख्या अपेक्षाकृत कम है।
>राज्य की विरासत हवेलियों एवं ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कदम उठाना।
>डिजिटल, सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन माध्यमों द्वारा राजस्थान के पर्यटन स्थलों का आधुनिक एवं आकर्षक प्रचार अभियान शुरू करना।
>होटल एवं पर्यटन परियोजनाओं में भू उपयोग परिवर्तन से जुड़ी जटिलताओं को दूर करने हेतु नीतिगत सुधार और समाधान तलाशना।
स्वागत एवं चर्चा रचनात्मक एवं सकारात्मक संपन्न हुई तथा सभी ने पर्यटन विकास के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।
