प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरवाड़ा के विद्यालय परिसर में स्थित जल मंदिर का उद्घाटन कर अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर विद्यालय को समर्पित किया गया। विद्यालय में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक बाबूलाल डामोर की ओर से अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर 51000/रु की राशि एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों के द्वारा 29000/ रु की राशि संग्रहित कर विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए दो वाटर कूलर एवं दो आरओ फिल्टर का लोकार्पण कर विद्यालय को समर्पित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी अहारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित कलाल, सेवानिवृत होने वाले प्रयोगशाला सहायक दंपति के द्वारा किया गया। जल मंदिर का स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए उपयोग किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार सदस्य , प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे । इस नवनिर्माण के कार्य में विद्यालय के प्राध्यापक मोहनलाल पटेल, पीयूष कुमार उपाध्याय, विनोद कुमार जोशी, राम सिंह मीणा एवं श्रीपाल सिंह का सहयोग रहा, जिन्होंने इस कार्य को संपादित कराया। उक्त जानकारी विद्यालय के स्टाफ सचिव नवनीत कुमार उपाध्याय ने प्रदान की।
विद्यालय में जल मंदिर का लोकार्पण
