डूंगरपुर, 01 जून (जुगल कलाल) जिले की बेडसा पंचायत के रामसोर गाँव के ग्रामीणों ने जनता जल मिशन योजना के काम में हुई गड़बड़ी व पेयजल समस्या को लेकर पानी की टंकी के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने 2 साल पहले बनी टंकी से अभी तक पेयजल सप्लाई नहीं होने के आरोप लगाते हुए टंकी से पेयजल सप्लाई की मांग रखी है।
1200 कनेक्शन करने थे किए सिर्फ़ 600-बेडसा पंचायत की सरपंच रेखा रोत ने बताया की जनता जल मिशन में वर्ष 2018-19 में बेडसा, खतेली, रामसोर व कांगुडवा कालीघाटी में एक-एक पानी टंकी बनाने व एक-एक कुए खोदने की स्वीकृति हुई थी। वही चारो काम 2022 में पूर्ण हुए। वही योजना में चारो गाँवो में जलदाय विभाग को 1200 कनेक्शन करने थे लेकिन विभाग सिर्फ 600 कनेक्शन ही कर पाया।
2 साल पहले बनी टंकी एक बार नहीं हुआ पानी सप्लाई –सरपंच ने बताया योजना के तहत रामसोर गाँव में भी पानी की टंकी और एक कुए का निर्माण हुआ लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी रामसोर गाँव में टंकी से एक बार भी पानी सप्लाई नहीं हुई है। वही विभाग द्वारा कुआ भी केवल 20 फीट खोदा गया। इधर 2 साल में एक बार भी पानी की सप्लाई नहीं होने से परेशान ग्रामीण आज पानी की टंकी के पास एकत्रित हुए और जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग व ठेकेदार के खिलाफ मिलीभगत और काम में गडबडी के आरोप लगाए। ग्रामीणों ने कहा की करोडो रुपए सरकार की ओर से खर्च किये गए लेकिन उसका लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिला है। ग्रामीण अभी भी हैण्डपम्प से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर है। ऐसे में ग्रामीणों ने मामले की जांच करवाने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पेयजल की सप्लाई करते हुए जनता को राहत पहुंचाने की मांग की है।