उदयपुर में नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता पर वाॅक फाॅर विज़न पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित

विश्व दृष्टि दिवस पर अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट का आयोजन
उदयपुर। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर आज प्रातः अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट, उदयपुर द्वारा  फतहसागर पाल पर ’’वॉक फॉर विजन’’ का भव्य आयोजन किया गया। इस वॉक का मुख्य उद्देश्य आमजन में नेत्र स्वास्थ्य और दृष्टि की देखभाल के प्रति ’’जागरूकता बढ़ाना  था।
अलख नयन मंदिर के मेडिकल डारेक्टर डाॅ. एल.एस. झाला ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय विशेषज्ञों की गरिमामय उपस्थिति रही। जिसमें मुख्य रूप से डॉ. प्रोमिला गुप्ता (प्रिंसिपल कंसल्टेंट, एनपीसीबी और वीआई),डॉ. प्रवीण वशिष्ठ (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी ऑप्थेल्मोलॉजी, आरपी सेंटर, नई दिल्ली),डॉ. राजेश सैनी (अध्यक्ष, विजन 2020), कुलदीप सिंह  (एशिया रीजनल डायरेक्टर, सेवा फाउंडेशन),सुबीश कुय्यादिल(प्रमुख, सेंटर फॉर कम्युनिटी ऑप्थेल्मोलॉजी, श्री सद्गुरु सेवा ट्रस्ट) सहित सभी अतिथियों ने वॉक में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और नेत्रदान तथा समय पर नियमित नेत्र जांच के महत्व पर जोर देते हुए जनता को प्रेरित किया।
अलख नयन मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रीमती बाल कुंवर(फाउंडर ट्रस्टी),डॉ. एल.एस. झाला (मेडिकल डायरेक्टर),डॉ. लक्ष्मी झाला (मैनेजिंग ट्रस्टी), मीनाक्षी चूंडावत (एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी) भी इस दौरान मौजूद थे।  इन्होंने संस्थान की ओर से नेत्रहीनता निवारण और नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में ’’निरंतर सेवा’’ की प्रतिबद्धता दोहराई। वॉक फॉर विजन में स्थानीय नागरिक, छात्र-छात्राएँ, चिकित्साकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिन्होंने हाथों में नेत्र जागरूकता से संबंधित तख्तियाँ लेकर दृष्टि बचाने का सशक्त संदेश दिया। यह आयोजन उदयपुर में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति एक ’’सफल और प्रभावशाली जागरूकता अभियान’’ साबित हुआ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!