– 500 लोगों ने लिया भाग,विजेता हुए पुरस्कृत
उदयपुर। टेम्पसेन्स के पॉजिटिव चार्ज चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार सुबह 6 बजे फतहसागर पर “वॉक बाय द लेक” मैराथन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य “गो ग्रीन – प्लांट ट्रीज़, सेव नेचर – सेव द वर्ल्ड” था। साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता पर भी ज़ोर दिया गया। दौड़ का मार्ग राजीव गांधी पार्क के पास स्वयंभू पॉइंट से शुरू हुआ, जो रानी रोड से महाकालेश्वर मंदिर तक था और वापस दौड़ के आरंभिक स्थल पर समाप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को पौधे वितरित किए गए ताकि हरित पर्यावरण बनाने में वे अपना योगदान दे सकें। इस पहल ने जलवायु परिवर्तन से निपटने और प्रकृति के संरक्षण में व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी के महत्व पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम में टेम्पसेंस परिवार की विभिन्न इकाइयों – टेम्पसेंस इंस्ट्रूमेंट्स सभी 6 यूनिट, पायरोसेंस टेक्नोलॉजीज़ और एक्यूरेट ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स के लगभग 500 कर्मचारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा दिया गया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की तत्काल आवश्यकता पर भी जोर दिया गया, जिससे प्रतिभागी स्वस्थ और हरित जीवन शैली अपना सकें। मैराथन के परिणामों में पुरुष वर्ग में बाबू लोहार, मालम सिंह और जगन्नाथ और महिला वर्ग में इंदिरा मीणा, गंगोत्री मीणा कर जया कुमारी मीणा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। विजेताओं को वीपी राठी, सीपी तलेसरा और विनय राठी ने पुरस्कार प्रदान किये।
                        
 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                