स्वीप अभियान के तहत विविध आयोजन
उदयपुर, 20 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में चल रहे स्वीप अभियान के तहत शुक्रवार को जिले भर में विविध कार्यक्रम हुए।
स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ ने अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत “सही चयन-राष्ट्र का सही निर्माण“- आई वोट फोर स्ट्रांग इंडिया संदेश को प्रचारित करते पोस्टर एवं पेम्पलेट का विमोचन किया। अणुव्रत समिति की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमति प्रणीता तलेसरा उपस्थित थी।
इसी प्रकार स्वीप टीम उदयपुर ने अर्बन स्क्वायर मॉल में मतदाता जागरूकता संदेश देते हुए सभी से मतदान करने की अपील की। भैरव उच्च माध्यमिक विद्यालय भीण्डर में बालिकाओं ने हाथों में सुंदर मेहंदी रचाकर मतदान करने की अपील की। मावली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गड़वाड़ा भानसोल में वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 की जानकारी देने हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया एवं युवाओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया।
न्यून मतदान बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर
बूथ अवेयरनेस गु्रप की बैठक
उदयपुर, 20 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत उदयपुर जिले में विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। पिछले चुनावों में जिन बूथों पर कम मतदान हुआ था, उन पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
इसी कड़ी में स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ ने नगर निगम क्षेत्र के उदयपुर शहर व उदयपुर ग्रामीण के न्यून मतदान प्रतिशत वाले बूथ के बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक ली। स्वीप प्रकोष्ठ सहप्रभारी पुनीत शर्मा ने बताया कि बैठक में आशासहयोगिनी, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका, नरेगा मेट, बीएलओ, सुपरवाइजर,स्कूल एवं कॉलेज की ईएलसी प्रभारीएवं कैंपस एंबेसडर आदि मौजूद रहे। श्रीमती राठौड़ ने लो वोटर टर्नआउट वाले बूथों की नो वोटर प्रोफाइल तैयार करने, मतदान नहीं करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने, घर-घर तक मतदान का संदेश पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्मिकों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए टीम वर्क के रूप में काम करने का आह्वान किया।
जल वितरण समिति की बैठक 28 से
उदयपुर, 20 अक्टूबर। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उदयसागर बांध, वल्लभनगर बांध व बागोलिया बांध की फसल रबी वर्ष 2023-24 की जल वितरण बैठक 28 व 29 अक्टूबर को आयोजित होगी। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि उदयसागर बांध की बैठक 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे उदयसागर बांध की पाल पर उपखंड अधिकारी गिर्वा की अध्यक्षता में होगी। इसी प्रकार वल्लभनगर बांध की बैठक 28 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे रणछोड़पुरा रेस्ट हाउस वल्लभनगर में उपखण्ड अधिकारी वल्लभनगर की अध्यक्षता में तथा बागोलिया की बैठक 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजे बांधस्थल पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित होगी।