उदयपुर, 24 नवंबर। उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के समर्थन के लिए वार्ड 50 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता के नेतृत्व में आज सघन दौरा कर वोटर पर्ची का वितरण किया।
वार्ड 49 के वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य और मनोनीत पार्षद फिरोज अहमद शेख ने बताया कि धानमंडी स्थित हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लेकर घर घर जाकर परिवारजन कार्यकताओं ने कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव वल्लभ को उदयपुर शहर से अपना मत एवम् समर्थन देकर राजस्थान की विधान सभा में भेजने का आग्रह पूर्वक निवेदन किया। प्रदेश महासचिव पंकज कुमार शर्मा ने राजस्थान की 10 योजनाओं और साथ गारंटीयों को वार्डवासियों को विस्तृत रूप से चर्चा कर आश्वत किया किया।दौरा बडलेश्वर मंदिर से मीना पाड़ा महतों का पाड़ा,नाडा खाड़ा धानमंडी स्कूल मार्ग,नेहरू बाजार,नलवाया चौक जनसंपर्क करते हुए मोती मार्केट पहुंच कर सभी व्यवसाई एवं स्थानीय नागरिको से मिले।
जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ ओम आगाल, फिरोज अहमद शेख, पी.एम. नागोरी नितेश सर्राफ, योगेश शर्मा, विकानागोरी,विक्रम, कपिल दया ,नरेश स्वामी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
सघन दौरा कर वोटर पर्ची का वितरण किया
