विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026
उदयपुर, 9 नवम्बर। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरकर भी जमा करा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करने की भी सुविधा दी है। ऑनलाइन आवेदन के लिए voters.eci.gov.in वेबसाइट पर फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध है। मतदाता केवल खुद अपने लिए ही ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकता है। इसके लिए मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड का उपयोग करने वाले ई-हस्ताक्षर उपकरण पर मतदाता का नाम बिल्कुल एक जैसा होना चाहिए। इस प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए मतदाता का मोबाइल नंबर मतदाता पहचान पत्र से लिंक होना जरूरी है। अपना गणना प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने वाले मतदाता को बीएलओ द्वारा दिया जाने वाला फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है।
अवकाश के दिन भी घर-घर पहुंचे बीएलओ, अधिकारियों ने किया निरीक्षण-
रविवार के अवकाश के दिन भी जिले में गणना प्रपत्र वितरण के लिए बीएलओ मतदाताओं के घर पहुंचे। वहीं, ईआरओ एईआरओ भी मैपिंग कार्य के निरीक्षण के लिए फील्ड में उतरे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने कम प्रगति वाले विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ को मिशन मोड में काम करते हुए मैपिंग की गति बढ़वाने के निर्देश दिए।
मावली विधानसभा क्षेत्र में ईआरओ रमेश सीरवी ने बूथ नंबर 187, 188, 191, 192 के मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण और मैपिंग कार्य का निरीक्षण किया। बड़गांव एईआरओ ने भाग संख्या 72, 75, 88, 114, 115 के मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण और मैपिंग का निरीक्षण किया। गोगुन्दा में निर्वाचन अधिकारियों ने बूथ संख्या 193, 195 व 196 के मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण का निरीक्षण किया। इस प्रकार जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में ईआरओ ने गणना प्रपत्र।वितरण और मैपिंग कार्य का निरीक्षण किया गया।
