उदयपुर, 21 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आमचुनाव 2023 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप प्रकोष्ठ के अधिकारी-कार्मिकों द्वारा विभिन्न आयोजनों में आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से मेवाड़ सेना एवं सम्राट सुभाष सेवा समिति जगदीश चौक, श्री अन्नपूर्णा माताजी धर्मोत्सव समारोह समिति, घंटाघर, मोती चोहट्टा एवं गवरी चौक सेक्टर 14 द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रमों में अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सक्षम एप, वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं 80 वर्ष से अधिक मतदाता व विशेष दिव्यांगजनों के लिए घर से मतदान करने संबंधी जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों के तहत राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।
अनिवार्य सेवाओं के कार्मिकों के लिए 19 से 21 नवम्बर तक लगेंगे पोस्टल वोट सेन्टर
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक
उदयपुर, 21 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 9 अनिवार्य सेवाओं से जुड़े कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा दिए जाने की पहल पर शनिवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम शैलेष सुराणा ने सभी नौ विभागों के पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में एडीएम सुराणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अनिवार्य सेवाओं से जुड़े, रोडवेज चालक-परिचालक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, अग्निशमन, उर्जा विभाग, पीएचईडी के पंप संचालक, निर्वाचन आयोग से अधिस्वीकृत मीडियाकर्मी, दूग्ध संघों से जुड़े कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी है। इसमें उन्हीं कार्मिकों को पोस्टल बैलेट जारी किए जाएंगे जिनकी ड्यूटी मतदान दिवस पर ऐसी जगह होगी, जहां से वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करने नहीं जा सकते हैं। उन्होंने संबंधित विभागों के पीबी नोडल अधिकारियों को मतदान दिवस के लिए ड्यूटी पर नियोजित कार्मिकों की सूची तैयार कर उनके फॉर्म-12 भरवाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। फॉर्म – 12 की जांच के बाद उनके पोस्टल बैलेट जारी किए जाएंगे।
श्री सुराणा ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर 19 से 21 नवम्बर तक पोस्टल वोट सेंटर स्थापित किए जाएंगे। संबंधित कार्मिक इन तीन दिनों के दरम्यान सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इन सेन्टर पर पहुंच कर अपना मतदान कर सकेंगे। बैठक में संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।