वोकल फॉर लोकल वस्तुएं ही अपनाएं, लोकल उत्पाद बढ़ाएं एवं गर्व करें : विजयलक्ष्मी गलूंडिया

5000 विद्यार्थियों को ‘वोकल फॉर लोकल’ की शपथ दिलाने का लिया संकल्प
– कैट वूमेन विंग उदयपुर की 12वीं बिजनेस विजिट में महिलाओं ने लिया संकल्प

उदयपुर, 30 जुलाई। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की महिला शाखा कैट वूमेन विंग उदयपुर की ओर से बुधवार को 12वीं बिजनेस विज़िट का आयोजन जैन टेक्सटाइल पर किया गया। इस अवसर पर 5000 विद्यार्थियों को ‘वोकल फॉर लोकल’ की शपथ दिलाने का संकल्प लिया गया, जो अगस्त माह में शहर के विभिन्न स्कूल व कॉलेजों में आयोजित किया जाएगा।
कैट वूमेन विंग उदयपुर की अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि इस विज़िट में जैन टेक्सटाइल की डायरेक्टर जया जेतावत के मार्गदर्शन में मेंबर्स को डेकोरेशन से जुड़े उत्पादों की संपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही यह बताया गया कि किस प्रकार होलसेल एवं रिटेल व्यवसाय में ग्राहकों को लाभ पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उदयपुर की अधिक से अधिक महिला उद्यमियों को कैट से जोड़ा जाएगा, जिससे उनके व्यापार को नई दिशा और ऊंचाई मिल सके।
कैट वूमेन विंग की सेक्रेटरी डॉ. सोनू जैन ने बताया कि वोकल फॉर लोकल की ब्रांड एंबेसडर डॉ. सीमा सिंह भाटी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने, बढ़ावा देने और गर्व से उपयोग करने की प्रेरणा दी जाएगी। यह पहल देश की आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ स्थानीय व्यापार को भी बल प्रदान करेगी। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुई बिजऩेस प्रतियोगिताओं में रेखा रानी जैन, रुचि चोरडिय़ा अनीता भाणावत एवं प्रीति सोगानी विजेता रहीं। यह बिजऩेस विज़िट स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, महिला सशक्तिकरण एवं स्वदेशी आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल साबित हुई।  कैट मेंबर प्रियंका भाणावत के सौजन्य से एक पेड़ मां के नाम के तहत सदस्यों को पौधें वितरित किए गए ओर उसे पुष्पित एवं पल्लवित करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर ज्योति सहगल, सारिका भंडारी, नैना जैन, विभा जैन, श्वेता नैनावटी, रुचि चोरडिय़ा, उर्मिला जैन, नेहा जैन, रेखा रानी जैन सहित 80 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!