सनवाड़ में कलश यात्रा व धर्मसभा के साथ विराट हिंदू सम्मेलन संपन्न, अभूतपूर्व तादाद में महिलाओं ने की कार्यक्रम में शिरकत 

 फतहनगर। रविवार को संघ शताब्दी के अवसर पर सनवाड़ मंडल का विराट हिंदू सम्मेलन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी के दरवाजा सनवाड़ से भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा के लिए नगर सहित गांवों से महिलाएं सज धज कर गणेश जी का दरवाजा स्थित गणेश मंदिर प्रांगण पहुंची जहाँ से डीजे के साथ कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण पहुंची। कलश यात्रा में महिलाओं की तादाद अच्छी खासी रही। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं के पीछे पुरुष शुभ्र वेश में चल रहे थे। सबसे अंत में चल रहे रथ में संत विराजित थे। डीजे के ठीक पीछे युवतियाँ भक्तिमयी भजनों पर थिरकती चल रही थी। केसरिया बाना पहने बालिकाओं ने मार्ग में अपने कौशल का नायाब प्रदर्शन कर लोगों को रोमांचित किया। कलश यात्रा का समापन धर्म सभा स्थल पहुंचकर हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विशाल धर्म सभा में संतों का सानिध्य मिला। कार्यक्रम में संत माधवानंद भारती सवानिया आश्रम, हेमा दीदी हिमालय राजयोगिनी और मुख्य वक्ता कौशल गौड विश्व हिंदू परिषद महामंत्री चित्तौड़ प्रांत का पाथेय मिला।
कार्यक्रम के अंतर्गत पधारे हुए संतों के द्वारा हिंदू धर्म की विशेषताओं के बारे में बताया गया तो मातृशक्ति की महत्ता और श्रेष्ठ परिवार  के बारे  में उद्बोधन दीदी के द्वारा बताया गया। मुख्य वक्ता के द्वारा सनातन धर्म के बारे में और हम सब किस प्रकार से एक रहे इसके बारे में बताया गया।
विशेष पंच परिवर्तन के ऊपर भी मुख्य वक्ता के द्वारा उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम के अंत में  संयोजक मुकेश खटीक के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। अंत में सभी पधारे हुए बंधुओं और मातृशक्ति का महाप्रसादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश सिंह राव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। इसी प्रकार का विराट हिंदू सम्मेलन फतेहनगर में आगामी 1 फरवरी को होगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!