4 दिन से बिजली गुल : बिना मुंडेर के कुएं से पानी लाने को मजबूर ग्रामीण

प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, तहसील खेरवाड़ा के भाटकी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बीते 72 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप्प है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग के कार्मिकों एवं अधिकारियों से बात करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है। इस भीषण गर्मी में सुबह से शाम तक पंचायत मुख्यालय पर बिना मुंडेर के कुएं से अपनी जान जोखिम में डालते हुए छोटे बच्चों एवं महिलाओं को पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बिजली गुल होने से घर के वाटर पंप नहीं चल पा रहे हैं। पेयजल लाने के लिए मजबूर होने के साथ-साथ पशुओं को भी पीने का पानी उपलब्ध कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्युत विभाग इसे संज्ञान लेकर तुरंत बिजली आपूर्ति बहाल करें। हालत यह है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी अपनी पढ़ाई दरकिनार कर दूर तक जाकर तपती धूप में पीने के लिए पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति ठप होने से उम्र दराज लोगों को भी बिना पंखे एवं उजाले के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार बाद दोपहर विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!