विकसित भारत संकल्प यात्राः- प्रधानमंत्री का लाभार्थियों से संवाद कल

कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
उदयपुर, 25 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न राज्यों के चयनित लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। इसमें राजस्थान से भी एक लाभार्थी शामिल रहेगा।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का जिले भर में सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के प्रसारण के लिए एक बड़ा टीवी सेट लगवाने, कार्यक्रम में अधिक से अधिक आमजन को शामिल करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन का कार्यक्रम निर्धारित हैं, वहां वाहन में लगे टीवी स्क्रीन पर कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
शिविरों में उमड़े रहे लोग
इधर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के तहत जिले में 12 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर हुए। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी की। नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि सोमवार को भीण्डर ब्लॉक की बांसड़ा व केदारिया, फलासिया की ग्राम पंचायत उपली सिगरी व नीचली सिगरी, गोगुन्दा पंचायत समिति क्षेत्र में कुकड़ा खेड़ा व वास, खेरवाड़ा में लाठी व सुवेरी, ऋषभदेव में सोमावत व कीकावत, कोटड़ा में महाद व मामेर में शिविर हुए। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हजारों लोगों ने विकसित भारत का संकल्प दोहराया। आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए वंचित पात्र लोगों का पंजीयन किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!