विद्यार्थी परिषद् – पूर्व कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

राजस्थान  विधान परिषद् का हुआ मंचन

उदयपुर 25 अगस्त / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 1990 के बेच के पूर्व कार्यकर्ताओं का चित्रकुट नगर स्थित झील वाटर पार्क में 35 वर्ष बाद पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन सचिव गिरिश शर्मा ने बताया कि दिन भर चले समारेाह में अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा किया एवं अपने संस्मरणों को साझा किया।  समारोह में 150 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जो विभिन्न उच्च पदों पर आसीन है।

राजस्थान विधान परिषद् का हुआ मंचन:-

समारोह में एक राष्ट्र एक चुनाव पर राजस्थान विधान परिषद् मंचन का आयोजन किया गया, जिसमें इसके पक्ष एवं विपक्ष पर अपने अपने सुझाव दिये। अंत में ध्वनि मत से एक राष्ट्र एक चुनाव को कराने पर ध्वनि मत से पारित किया गया। सभापति की भूमिका अतिरिक्त महाधिवक्ता डॉ. प्रवीण खण्डेलवाल ने निभाई।  सत्तारूढ़ दल के नेता पूर्व उपमहापौर महेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष कृषि विश्वविद्यालय पूर्व अध्यक्ष रतन सिंह भाटी  के कार्यकर्ताओं ने पक्ष विपक्ष पर अपने अपने सुझाव दिये। संयोजन डॉ. गायत्री सोनी, डॉ. शिवदान सिंह राणावत ने किया।
समारोह में विजय प्रकाश विप्पलवी, योेगेश कुमावत, गिरिश शर्मा, डॉ. ओम साहू, सीमा चम्पावत, कृष्णकांत कुमावत का सभी कार्यकर्ताओं ने उपरणा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम सयोंजक गिरीश शर्मा ने बताया की वाटर पार्क के सभी स्लाइड का उपयोग करते हुए, रेन वाटर पर डांस किया।

इस अवसर  महेंद्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त महाधिवक्ता डॉ. प्रवीण  खंडेलवाल, रतन सिंह भाटी, प्रो. वीडी मुदगल, डॉ. गायत्री  स्वर्णकार, संजय सांडिल्य, जे पी बंसल जी, एस बी सहाय, गजेंद्र सामर, राज राजेश्वर  जैन, डॉ. दीपक  शर्मा, वीरेन्द सिंह खींची, विजेश चौबीसा, योगेश कुमावत, डॉ. रामकृपा शर्मा, ओम  साहू, डॉ. शिवदान सिंह जोलावास, कृष्ण कांत जी कुमावत , दिनेश गुप्ता, हरीश नरसावत, अशोक  सिंघवी, सुरेंद्र वरडिया, राजेंद्र  कटारिया, मनीष पुरोहित, नीलेश कोठारी,एडवोकेट  पंकज कोठारी, कमलेश  सामोता, गोविन्द  दीक्षित, दर्शन  शर्मा, जय प्रकाश  , राजेंद्र गुप्ता, हरीश कुमावत, अनिल मेहता, विजय प्रकाश  विप्लवी, कमलेश सामोता, मनोज जोशी, आशीष कोठारी, एडवोकेट अनुराग शुक्ला, अशोक  घरबड़ा, हेमन्त सरनोत, हेमन्त  सिसोदिया, बाबू लाल ओड, मनीष कोठारी,  सतीश अग्रवाल, जयेश चम्पावत, राजेश चित्तोडा सहित परिवारजन उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अन्त में असामयिक निधन पर लोकेश  कुमावत, पीयूष  ऑर्डिया, गौरव माथुर को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी!

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!