उपराष्ट्रपति धनखड़ 16 नवंबर को कोटडा में, जनजाति गौरव महोत्सव में शामिल होंगे

वनवासी कल्याण परिषद द्वारा बिरसा मुण्डा जयंती कार्यक्रम का आयोजन
उदयपुर। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद कोटड़ा की ओर से भगवान बिरसा मुंडा जयंती (जनजाति गौरव दिवस) के उपलक्ष्य में 16 नवंबर 2024 को प्रातः 11 बजे वनवासी कल्याण आश्रम प्रांगण कोटडा में जनजाति गौरव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के घेवरचंद ने बताया कि जनजाति गौरव महोत्सव में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम में वनवासी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह , कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री एवं वरिष्ठ प्रचारक  भगवान सहाय और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबुलाल खराड़ी भी उपस्थित रहेंगे।
जनजाति बहनों द्वारा निर्मित कढ़ाई वाली वस्तुओं की प्रदर्शनी लगेगी-
महोत्सव में जनजाति बहनों द्वारा निर्मित सुंदर कढ़ाई वाली वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। झाड़ोल क्षेत्र के 10 गांवों की 74 बहने इस प्रकल्प के माध्यम से अपना घर चला रही है। जिन्हे कि तप्पड़, जूट, बोरी आदि पर कसीदे का प्रशिक्षण दिया गया है। इस तरह के प्रशिक्षण की शुरूआत झाड़ोल तहसील के गोरण गांव से 10 बहनों के साथ हुई थी। सिलाई का कार्य उदयपुर में किया जाता हैं। वहीं नम्रता कौशल विकास केन्द्र का ब्रांड “कमली” (खेलकूद सामग्री) अब लोकप्रिय हो चूका है।
इस महोत्सव के अंतर्गत जनजाति समुदाय के सभी बंधु-भगिनी से आग्रह किया है कि वह अपने पारंपरिक वेशभूषा में इस विराट सम्मेलन में सहभाग करे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!