उदयपुर। बंगाली काली बारी सोसायटी की ओर से महासप्तमी के अवसर पर हिरणमगरी से. 4 स्थित ब्राह्मण समाज सेवा समिति परिसर में आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम के तहत आज महासप्तमी के अवसर पर विविध अनुष्ठान एवं कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
सोसायटी अध्यक्ष डॉ. दीपंाकर चक्रवर्ती ने बताया कि आज सप्तमी की पूजा नव पत्रिका प्रवेश के साथ शुरू हुई। तत्पश्चात विहिता पूजा सम्पन्न हुई। विहिता पूजा के पश्चात समाजजनों ने पुष्पांजली अर्पित की और सोसायटी की ओर से सप्तमी के अवसर पर भोग-प्रसादी का आयोजन किया गया।
संायकाल संध्या आरती के पश्चात संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें जिसमें मुख्यतः बंगला गायन,बासंुरी एवं अन्य बांग्ला कार्यक्रम सम्पन्न हुए। डॉ. चक्रवर्ती ने बताया कि हिरणमगरी में सोसायटी की ओर से 32 वें वर्ष में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। संास्कृतिक संध्या सपन चक्रवर्ती एवं जीवन भट्टाचार्य के निर्देशन में सम्पन्न हुई।
महासप्तमी पर सम्पन्न हुए विविध अनुष्ठान
