उदयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं कांग्रेस मीडिया सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनका नेतृत्व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः प्रत्यूष भवन खेलगांव में गांधीजी एवं शास्त्री जी की तस्वीर पर पुष्प एवं सूत की माला के साथ श्रद्धांजलि अर्पण से हुई। इस अवसर पर गांधीजी द्वारा बताए गए सात सामाजिक पाप –
सिद्धांत विहीन राजनीति,श्रमविहीन संपत्ति, विवेकविहीन भोग-विलास,चरित्रविहीन शिक्षा, नैतिकताविहीन व्यापार,मानवताविहीन विज्ञान,त्यागविहीन पूजा से सदैव दूर रहने का संकल्प लिया गया।
पंकज कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन प्रसंगों, उनके प्रिय भजनों और विचारों का उल्लेख करते हुए सभी को सत्य एवं अहिंसा के आदर्श वचनों के मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। तथा “महात्मा गांधी अतीत ही नहीं, भविष्य भी है।” पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित लोगों को महात्मा गांधी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सुभाष चित्तौड़ा, अशोक तंबोली, सुधीर जोशी, फिरोज अहमद शेख, रेखाराम चौधरी, सुनील चौधरी, आशा चौधरी, मानसिंह बैरवा, अशोक, मनीष मेघवाल, अखिलेश राजपूत, मुकेश कूकना, केशव सिंह, अजीत, अजय सुमन, विशाल शर्मा, कविराज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं युवा शामिल हुए।
इसके पश्चात शास्त्री सर्कल स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं माल्यार्पण किया गया इसके पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सुभाष चित्तौड़ा, गोविंद सक्सेना, कृपाशंकर मिश्रा, संजय मंदवानी, महेंद्र नाथ पुरोहित, शांतिलाल, प्रवीण पालीवाल, शंकर रेगर, प्रेम मेघवाल, निजाम खान, अहमद नूर, दिलीप सिंह, योगेश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता, समाजसेवी संगठन के पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।
