राजसमंद जिले में विभिन्न प्रकरण में हुए प्रकरण दर्ज 

  • थानाधिकारी राजनगर ने मुकेश कुमार पिता डालचन्द निवासी दौलत कॉलोनी केलवा थाना केलवा   को अवैध रूप से 55 पव्वे शराब अपने कब्जे मंे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने किशनलाल पिता देवाजी जाति भील उम्र 27 साल निवासी वालरा चारभुजा थाना चारभुजा को अवैध रूप से 05 लीटर देषी महुवे की शराब रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी श्री सूर्य प्रकाष जांगिड पिता श्री मोती लाल जी जागिड उम्र 33 साल निवासी द्वारिकानगर धोईन्दा कांकरोली थाना कांकरोली ने विरूद्व अषोक टांक पिता देवीलाल जी टांक उम्र 43 साल निवासी जलचक्की कांकरोली थाना कांरकोली जिला राजसमन्द हाल नगर परिषद सभापति राजसमन्द व अन्य द्वारा प्रार्थी जो नगर परिषद राजसमन्द मे वार्ड संख्या 25 का पार्षद है दिनांक 17.10.2023 को कांकरोली बस स्टेण्ड सब्जी मंडी के सामने उदयपुर से यु-टयुब चैनल वाले चुनावी डिबेट लेने आये तब अभियुक्त व उसके कार्यकर्ता व अन्य व्यक्तियो के द्वारा प्रार्थी के साथ गाली गलोच व मां बहीन करना व मारपिट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी श्री अषोक टांक पिता देवीलाल जी टांक उम्र 43 साल निवासी जलचक्की कांकरोली थाना कांरकोली जिला राजसमन्द हाल नगर परिषद सभापति राजसमन्द ने विरूद्व सूर्य प्रकाष जांगिड पिता श्री मोतीलाल जी जागिड उम्र 33 साल निवासी द्वारिकानगर धोईन्दा कांकरोली थाना कांकरोली द्वारा प्रार्थी जो नगर परिषद सभापति राजसमन्द दिनांक 17.10.2023 को कांकरोली बस स्टेण्ड सब्जी मंडी के सामने उदयपुर से यु-टयुब चैनल वाले चुनावी डिबेट लेने आये तब अभियुक्त नगर परिषद राजसमन्द मे वार्ड संख्या 25 के पार्षद द्वारा गाली गलोच व मां बहीन व मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी श्री लेहरूलाल पिता मेघा जी जाति तेली उम्र 53 साल निवासी राज्यावास थाना कांकरोली ने विरूद्व भेरूलाल पिता मोहनलाल जी तेली उम्र 54 साल निवासी राज्यावास थाना कांकरोली द्वारा प्रार्थी का भाई भेरूलाल व उसकी पत्नि दोनो बडा रहट के पास बाबडी वाले खेत पर रचका की बुवाई करने गये जहॉ पर भेरूलाल का जीव घबराने से अचेत हो गये जिन्हे आरके हास्पीटल लेकर गये जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थीया श्रीमति सीता कंवर पत्नि किशन सिह जाति रावणा राजपूत उम्र 18 साल निवासी आगरिया थाना आमेट ने विरूद्व रमेश पिता लक्ष्मण सिंह जाति रावणा राजपूत उम्र्र वयस्क निवासी बल्लो का खेडा थाना आमेट द्वारा प्रार्थिया के साथ दहेज की मांग कर प्रताडित कर जेवरात हडपने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी श्री गजेन्द्र पिता कजोडमल जाति बडेतिया उम्र 35 साल निवासी अम्बेडकर नगर टोक फाटक जयपुर हाल खनिज कार्यदेषक प्रथम राजसमंद खण्ड द्वितीय राजसमंद ने विरूद्व 5 टेक्टर ट्रोली में अवैध रूप से बजरी भर कर परिवहन करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी श्री शंकरसिह पिता लक्ष्मणसिंह जाति राणावात उम्र 52 साल निवासी राणावतों की सादडी थाना भूपालसागर जिला चित्तौडगढ हाल सउनि थाना खमनोर ने विरूद्व अवैध रूप से देषी कच्ची महुंवे की शराब 26 लीटर व 3500 लीटर वॉष अपने कब्जे में रख परिवहन करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी श्री नरेन्द्रसिंह पिता लक्ष्मणसिंह जाति रावत उम्र 35 साल निवासी हिन्दोला थाना भीम ने विरूद्व गोपालसिंह पिता लक्ष्मणसिंह जाति रावत उम्र 35 साल निवासी हिन्दोला थाना भीम, सवितादेवी पत्नि गोपालसिंह जाति रावत उम्र 34 साल निवासी हिन्दोला थाना भीम द्वारा प्रार्थी के घर मे घुस कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी श्री रामेश्वरलाल पिता हमीराराम जाति मेघवाल उम्र 51 साल निवासी कानाखेजडी थाना टाडगढ जिला अजमेर ने विरूद्व नारायणलाल वगैरा 2 कस द्वारा रोककर मारपीट कर वाहन क्षतिग्रस्त करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी श्री भगोरा राजेश भाई पिता शंकरभाई जाति भगोरा उम्र 37 साल पेशा नौकरी निवासी भाटाकोटा पुलिस थाना मेघरज जिला अरावली गुजरात हाल रितेष कांम्पलेक्स होटल हिलेण्ड के पास राजनगर थाना राजनगर ने विरूद्व अज्ञात मुल्जिम द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकिल स्पेलेन्डर ब्लेक कलर की नम्बर आर जे 30 एसएस 4983 को कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थीया श्रीमती ने विरूद्व मोहम्मद हुसैन निवासी गुलाबपुरा, जिला भीलवाडा द्वारा प्रार्थीयां को जातिगत अपमानित कर लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी श्री नारायणसिंह पिता फतेहसिंह चारण निवासी डीडवाना, थाना आमेट ने विरूद्व निर्भयसिंह पिता प्रतापसिंह चारण निवासी डिडवाना, थाना आमेट द्वारा प्रार्थी को जान से मारने के लिये गाडी चढाने का प्रयास करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी श्री प्रकाष पिता हीरालाल आचार्य जाति ब्रह्राण उम्र 27 साल निवासी कितेला थाना चारभुजा ने विरूद्व मोटर साइकिल नम्बर आरजे 30 एसवाई 8271 का चालक गफलत लापरवाहीपूर्वक चलाकर प्रार्थी के भाई का एक्सीडेंट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
    धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
  • थानाधिकारी राजनगर ने किशनलाल पिता गणेश लाल खटीक उम्र 34 साल व किशनलाल नाई पिता भंवरलाल जाति नाई उम्र 30 साल निवासीयान डिगरोल थाना आमेट  को शांती भग के आरोप में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी देलवाडा ने वरदीलाल पिता सोहन जी गमेती उम्र 24, धर्मेन्द्र पिता मोतीलाल जी गमेती उम्र 21 साल निवासी डिगेला थाना नाथद्वारा को शांती भग के आरोप में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी खमनोर ने किशनलाल पिता मनरूप जाति रेबारी उम्र 50 साल निवासी बनजारी कालिंजर थाना केलवाडा, हुकमा पिता मोतीलाल गमेती उम्र 21 साल निवासी माल का गुडा थाना खमनोर को शांती भग के आरोप में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी देवगढ ने अर्जुनसिंह पिता कैलाषसिंह रावत उम्र 37 साल निवासी ठिकरवास खुर्द थाना देवगढ, शान्ता देवी पत्नि अर्जुनसिंह रावत उम्र 30 साल निवासी ठिकरवास खुर्द थाना देवगढ, प्रभुलाल पिता छेलाराम सरगारा उम्र 36 साल निवासी काहरी आसन थाना देवगढ को शांती भग के आरोप में गिरपतार किया।
    जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-
  • थानाधिकारी राजनगर ने चिराग पिता सुंदरलाल जाति पालीवाल निवासी छोटी मोरवड थाना राजनगर को प्रकरण सं. 311/23 धारा 341,323,394,109,34 भादस में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी राजनगर ने चेतन पिता धर्मचन्‍द जाति सालवी उम्र 20 साल निवासी धोलीबावडी केलवा थाना केलवा, शम्‍भुलाल उर्फ सोनू पिता बाबुलाल जाति सालवी उम्र 19 वर्ष निवासी गिटोरिया थाना चारभुजा हाल श्रीनाथ कोलोनी ए नाथद्वारा थाना नाथद्वारा को प्रकरण सं. 349/21 धारा 379,34 भादस में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने रामलाल पिता लक्ष्मण जी जाति भील उम्र 25 साल निवासी भीलो का वालरा चारभुजा थाना चारभुजा को प्रकरण सं. 250/23 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में गिरपतार किये।
  • थानाधिकारी आमेट ने भोलीराम पिता डालु जाति भील उम्र 30 साल निवासी कुण्डाल मेरडा थाना आमेट को प्रकरण सं. 240/23 धारा 16/54 आब अधिनियम में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी आमेट ने दिनेश पिता धनराज जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी दोवडा थाना आमेट को प्रकरण सं. 261/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे गिरपतार किया ।
  • थानाधिकारी खमनोर ने रमेषसिंह पिता प्रेमसिंह जाति राजपूत उम्र व्यस्क निवासी सियावों की भागल मोखाडा थाना खमनोर के विरूद्व स्थाई गिरपतारी वारंट जारी हो पेण्डिग होने से गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी खमनोर ने बादल पुत्र दिलीप मेघवाल उम्र 20 साल, प्रभुलाल पुत्र लहरीलाल जाति बलाई उम्र 36 साल,पूरण मेघवाल पुत्र रूपलाल मेघवाल उम्र 24 साल,दिनेषलाल पुत्र गुलाब लाल जाति मेघवाल उम्र 29 साल, किषनसिंह पुत्र मोहनसिंह राजपुत उम्र 29 साल सभी निवासीयान कोषिवाडा थाना खमनोर को प्रकरण सं. 234/2023 धारा 457,380 भादस में गिरपतार किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!