उदयपुर : नवरात्रि पर औषधि हवन से महकेगी वैष्णो देवी दरबार की वादियां

– दुर्लभ जड़ी-बूटियों के हवन अनुष्ठान से होगी रोगों से मुक्ति, सिंधी समाज की महिलाओं के लिए 10 लाख तक का बीमा

उदयपुर। श्री मीरा किशन दरबार ट्रस्ट की ओर से संचालित वैष्णो देवी दरबार में इस बार नवरात्रि पर विशेष आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। नवरात्रि के पावन अवसर पर सर्वमनोकामना सिद्धि हेतु औषधि हवन का आयोजन किया जाएगा। इस अनुष्ठान में उपयोग होने वाली दुर्लभ औषधियां और जड़ी-बूटियां न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगी, बल्कि आमजन के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेंगी।

हवन में विशेष औषधियों का उपयोग : शक्तिनगर स्थित झूलेलाल भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि हवन में 100 से अधिक दुर्लभ औषधियां, जड़ी-बूटियां और शुद्ध घी का उपयोग किया जाएगा। ट्रस्ट के सुनील खत्री ने बताया कि इस धूनी से वातावरण शुद्ध होगा और कैंसर, नि:संतानता जैसी समस्याओं में लाभ मिलेगा। गर्भवती महिलाओं के लिए भी यह धूनी विशेष रूप से लाभकारी रहेगी। पूर्व राज्यमंत्री हरीश राजानी ने कहा कि शास्त्रों में वर्णित है कि नवरात्रि में किए गए हवन से शारीरिक और मानसिक शांति प्राप्त होती है। आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से हवन की धूनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों पर भी सकारात्मक असर डालती है। यह हवन नि:संतान दंपतियों के लिए जीवन में नई आशा की किरण बनेगा।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की राय  : जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शोभालाल औदिच्य ने बताया कि हवन से वातावरण में मौजूद हानिकारक तत्व नष्ट होते हैं और ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है, जिससे मानसिक तनाव कम होता है। यह आयोजन नाथद्वारा रोड स्थित वैष्णो देवी

दरबार में प्रतिदिन माता के दर्शन के साथ संपन्न होगा। आयोजकों का मानना है कि इस आयोजन से भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति करेंगे और समाज में स्वास्थ्य, सकारात्मकता एवं श्रद्धा का संदेश प्रसारित होगा। नवरात्रि पर होने वाले इस विशेष हवन से पूरा क्षेत्र दिव्यता और आध्यात्मिकता से महक उठेगा।

सिंधी समाज की महिलाओं के लिए बीमा योजना : कार्यक्रम के साथ ही सिंधी समाज की महिलाओं के लिए अनूठी योजना चालू की है। इसके तहत समाज की महिलाओं के लिए 10 लाख रुपये तक का एक्सीडेंट बीमा करवाया जाएगा। इस योजना का संपूर्ण खर्च समाज की ओर से वहन किया जाएगा। अब तक 2 हजार से अधिक मातृशक्ति फॉर्म भर चुकी हैं। यह अभियान 30 सितंबर तक जारी रहेगा। इसके लिए आज झूलेलाल भवन में फॉर्म जमा करवाने के लिए बढ़ी तादाद में महिलाएं पहुंची।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!