उदयपुर 24 अप्रैल। भारतीय शास्त्रीय संगीत साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को संगीत विद्यार्थियों के लिए रंगारंग मासिक संगीत उत्सव व प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शाम 5 बजे आयोजित होने वाले संगीत उत्सव में संगीत विद्यार्थी तबला, गिटार, ढोलक, हारमोनियम, ट्रैक सिंगिंग, वायलिन, नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मासिक पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जाएगा। संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने बताया कि कई आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां होगी। इस अवसर पर जिन विद्यार्थियों के जन्मदिन अप्रैल माह में आते हैं उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह में संगीत विद्यार्थी शास्त्रीय गायन सुगम संगीत और लाइट म्यूजिक की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर प्रमुख शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ महेंद्र कुमार वर्मा, अभिभावक, विद्यार्थी मौजूद रहेंगे।
जिला स्तरीय समिति की बैठक 27 को
उदयपुर, 24 अप्रेल। उद्योगों से संबंधित विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 27 अप्रेल को शाम 4 बजे जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी समिति के सदस्य सचिव व जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने दी।
