उदयपुर केन्द्रीय कारागृह में बंदी के साथ अप्राकृतिक कृत्य

सजायाफ्ता कैदी पर लगाया आरोप, सूरजपोल थाने में मामला दर्ज
उदयपुर: स्थानीय केन्द्रीय कारागृह में एक बंदी के साथ सजायाफ्ता कैदी द्वारा अप्राकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है। इस संबंध में बंदी के पिता ने यहां सूरजपोल थाने में मामला दर्ज कराया है।
बंदी के पिता ने बताया कि उनके बेटा आपराधिक मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहा है। वह 6 अक्टूबर को अपने बेटे से मिलने सेन्ट्रल जेल गए तब बेटे ने बताया कि उसके साथ रह रहे सजायाफ्ता कैदी शिवलाल डांगी ने बीती रात उसके साथ जबरन अप्राकृतिक कृत्य किया। विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसकी शिकायत उसने जेलर सुरेश चंद तिवारी तथा सुरक्षा गार्ड मुकेश कुमार से की थी लेकिन दोनों ने उसे चुप करा दिया। पिता को बात बताए जाने पर उससे जेल में बेरहमी से मारपीट की और बताया कि इस तरह का मामला दर्ज कराए जाने से जेल प्रशासन की बदनामी होगी। जिसके बाद पीड़ित के पिता की शिकायत पर सूरजपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। पीड़ित को मेडिकल के लिए ले जाया गया था। पीड़ित के बयान लिए गए हैं, जिसने अपने उपर हुए अत्याचार का आरोप दोहराया है। जबकि जेल प्रशासन ने इस मामले में बयान देने से इंकार कर दिया।
इधर, पीड़ित के पिता का कहना है कि जेल नियमों के अनुसार सजायाफ्ता कैदी को विचाराधीन कैदी यानी बंदियों से अलग रखा जाता है। जबकि उदयपुर केन्द्रीय कारागृह में जेल नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उसके बेटे को सजाया्फ्ता कैदी के साथ रखा जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!