उदयपुर। जी-20 का आयोजन की एक बैठक का हमारें शहर में होना यह हम पूरे शहरवासियों के लिये गौरव की बात थी। हाल ही में जी-20 का दिल्ली के भारत मण्डपम में आयोजित हुए कार्यक्रम में राजस्थान की मात्र दो यूनिवर्सिटी को आमंत्रित किया गया जिसमें से एक सुखाड़िया विश्वविद्यालय था। जिसनें भारत मण्डपम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।
इसके संघटक कॉलेज एमएफएस की निदेशक मींरा माथुर ने बताया कि सुविवि के संधटक कॉलेज एफएम्एस से हितार्थ गोठवाल एवं कला महाविद्यालय से सौरभ मीणा ने इस आयोजन में भाग लेकर देश में सुविवि का नाम रोशन किया।
इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतमण्डपम में वहंा उपस्थित सैकड़ों छात्रों को संबोधित कर यूथ को बढ़ावा देते हुए उनके लिये अनेक योजनायें बतायी। उन्होंने यूथ को आने वाली सदी का नायक बताया। उनके बल पर भारत विश्व पर राज करेगा। यूथ के लिये सरकार अनेक योजनायें ला रही है। जो उनके भविष्य को सुरक्षित करेगी। इसके अलावा समारोह को देश के अनेक केन्द्रीय मंत्रियों,भारतीय शेरपाओं ने भी संबोधित किया।
भारत मण्डपम में आयोजित हुए कार्यक्रम में सुविवि ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व
