राज्य सरकार की त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आज

उदयपुर, 8 फरवरी। राज्य सरकार की ओर से जनराहत के लिए जारी जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत गुरुवार 9 फरवरी को सभी उपखंड मुख्यालय के पंचायत समिति परिसर में सुबह 11 बजे से उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन होगा। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने इन शिविरों में उपखंड स्तर के अधिकारियों यथा उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, पीएचईडी, विद्युत, निर्माण, जल संसाधन, चिकित्सा आदि विभागों के अधिकारियों को भाग लेकर आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए है। वही इन शिविरों में पेयजल विद्युत स्वास्थ्य नाली सफाई खाद्य सुरक्षा समस्या आदि से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इस उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान मुख्य सचिव भी वीसी के माध्यम से चर्चा करेंगी।
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत पंचायत समिति भीण्डर के वीसी रूम में 9 फरवरी सुबह 11 बजे से उपखंड अधिकारी श्रीमती मोनिका जाखड़ की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन होगा। एसडीएम जाखड़ ने सभी उपखंड अधिकारियों को जनसुनवाई में उपस्थित रहले के साथ ही आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए है।

अवकाश दिवसों में खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय
उदयपुर, 8 फरवरी। आमजन की सुविधार्थ समस्त उप पंजीयक कार्यालय व उप महारीक्षक कार्यालय माह फरवरी व व मार्च में प्रत्येक शनिवार व राजकीय अवकाश 23 मार्च चेटीचण्ड को भी खुले रहेंगे। पंजीयन एवं पदेन कलक्टर मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि आमजन अवकाश दिवसों में भी अपने दस्तावेज पंजीयन करा सकेंगे।

ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित
उदयपुर 8 फरवरी। अल्पसंख्यक मामलात विभाग उदयपुर के अनुसार सत्र 2022-23 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के व्यवसायिक एवं शैक्षणिक ऋण हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर जमा कराने की अंतिम तिथि 28 फरवरी रखी गई है।

चयन परीक्षा के आवेदन की अवधि 15 तक बढ़ाई
उदयपुर 8 फरवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 के लिए चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ महबूब अली ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!