उदयपुर। उदय ओपन रोवर क्रू भुवाना संस्थान द्वारा आज पेसिफिक हॉस्पिटल भीलों का बेदला ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस अवसर पर समाज अध्यक्ष प्रकाश जी प्रजापत ,समाजसेवी मांगीलाल जी सुथार आजीवन सदस्य देवीलाल गमेती डॉक्टर अनिल सहदेव गाइडर मीनाक्षी दीक्षित की उपस्थिति में संस्थान के निदेशक सुरेश कुमार प्रजापत के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया इस अवसर पर 21 यूनिट का रक्त संग्रह हुआ
उदय ओपन रोवर क्रू भुवाना संस्थान द्वारा रक्तदान
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                