उदयपुर, 11 नवंबर। कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं स्पोर्ट ऑर्थोरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित 16वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में उदयपुर के विहर्ष ने लगातार दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर गौरवान्ति किया है। सूरत में आयोजित इस प्रतिस्पर्द्धा में उदयपुर के विहर्ष शर्मा ने 21 किलो भार वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं अक्षयकुमार 16वीं इंटरनेशनल कुडो स्पर्धा में भी गोल्ड मैडल जीता। इस उपलब्धि के लिए विहर्ष के माता पिता हीना-विवेक दवे, प्रशिक्षक, परिवारजन एवं अन्य खेलप्रेमियों ने बधाई देते हुए विहर्ष केे उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में उदयपुर के विहर्ष को दो स्वर्ण
