उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर उद्यम द्वारा संचालित अक्षय ऊर्जा पहल अब राजस्थान की सीमाओं से आगे बढ़कर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले तक पहुँच गया है। जहाँ लगभग 400 परिवार आज भी बिना बिजली के अंधकारमय जीवन जी रहे हैं।
क्लब अध्यक्ष वैभव शर्मा ने बताया कि इस सतत ऊर्जा आंदोलन से प्रेरित होकर रायगढ़ के राह फाउंडेशन ने रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर उद्यम से संपर्क किया ताकि वे अपने स्थानीय ग्राम समुदायों के लिए सौर प्रकाश समाधान उपलब्ध करवा सकें। इस नेक कार्य के लिए क्लब के अध्यक्ष वैभव शर्मा, सचिव जूली मर्मट, कोषाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, सदस्य प्रखर सीयल, और अन्य समर्पित सदस्यों ने मिलकर क्राउडफंडिंग अभियान के माध्यम से धन एकत्र किया और 10 सोलर ट्यूब लाइटें महाराष्ट्र के ग्रामीण परिवारों के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भेजीं।
उन्होंने बताया कि यह पहल एक नए अध्याय की शुरुआत है। पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद वहां के 400 परिवारों के घरों को सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा।
उदयपुर में अक्षय ऊर्जा परियोजना पहले ही तीन साल से कार्यरत है और काया गाँव के आसपास के 25 से अधिक परिवारों के जीवन को रोशन कर चुकी है। प्रत्येक परिवार को एक 3-वोल्ट की सोलर लैम्प और एक बड़ी सोलर ट्यूब लाइट दी गई है, जिसने उनके जीवन में नई उम्मीद और आत्मनिर्भरता की रोशनी भर दी है।
इस पहल के माध्यम से, रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर उद्यम अपने मूल उद्देश्य को आगे बढ़ा रहा है कृ घर-घर उजाला पहुँचाना, जीवन को सशक्त बनाना और सतत ऊर्जा के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाना है।
महाराष्ट्र पंहुचा उदयपुर का अक्षय उर्जा प्रोजेक्ट
