राष्ट्रीय पायथन गेम्स में राजस्थान की चमक
उदयपुर। बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय पायथन गेम्स प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने शूटिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 7 से 9 नवंबर तक चली, जिसमें देशभर से चुनिंदा राज्य स्तरीय टीमें शामिल हुईं। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने उत्साह, कौशल और रणनीति का शानदार समन्वय दिखाया।
राजस्थान टीम की इस कामयाबी में उदयपुर की प्रतिभाशाली खिलाड़ी पलक गुर्जर का योगदान बेहद सराहनीय रहा। पलक ने अपनी तेज रणनीतिक समझ और शांत नेतृत्व क्षमता से टीम को आगे बढ़ाया और निर्णायक मुकाबलों में जीत की दिशा तय की। उनके प्रदर्शन ने न केवल टीम का मनोबल बढ़ाया बल्कि राजस्थान के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी। पलक ने इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
प्रतियोगिता के समापन पर चयनित खिलाड़ियों को अब अंतरराष्ट्रीय पायथन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। पलक और उनकी टीम की इस उपलब्धि से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस सफलता से राजस्थान में पायथन खेल के प्रति युवाओं में नई ऊर्जा और रुचि का संचार होगा।
