उदयपुर, 25 जुलाई( ब्यूरो)। शहर में मंगलवार को सावन की झड़ी लग गई, अलसुबह से मध्यम से तेज बारिश का दौर दोपहर तक जारी रहा। परिणाम यह रहा है कि पिछोला, स्वरूपसागर, फतहसागर और उदयसागर झील के बाद 32 फीट क्षमता वाला बड़ी तालाब भी छलक उठा। यह लगातार दूसरी बार है जब बड़ी तालाब ओवरफ्लो हुआ। उसका पानी तेज गति से फतहसागर झील में पहुंच रहा, जो पिछले दो सप्ताह से ओवरफ्लो चल रही है। इधर, फतहसागर, उदयपुर सागर में पानी की आवक जारी रहने से उसके गेट खुले हुए हैं और उसका पानी वल्लभनगर क्षेत्र के सरजना बांध में पहुंच रहा है। वह भी लबालब होने की कगार पर पहुंच चुका है। बड़ी तालाब के ओवरफ्लो देखने मंगलवार सुबह से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। उदयपुर शहर के नजदीकी क्षेत्र में बड़ी तालाब ही सबसे सुरक्षित है तथा उसका पानी बेहद साफ है। बड़ी तालाब के आसपास किसी तरह की बस्ती, होटल या रेस्टोरेंट नहीं होने से यह पूरी तरह सुरक्षित तालाब है, जिसे देखने हजारों पर्यटक वहां पहुंचते हैं। इस तालाब का पानी मुख्यतया सिंचाई के लिए किया जाता है।
बड़ी सरपंच मदन पंडित बताते हैं कि साल 2006 के बाद गत वर्ष तालाब भरा था और इस साल फिर से तालाब ओवरफ्लो हो गया है। बड़ी ग्राम पंचायत ही इसका रखरखाव करती है।
उदयपुर जिले के 16 जलाशय हुउ ओवरफ्लो
उल्लेखनीय है कि जिले में इस साल अच्छी बारिश के चलते अब तक 16 तालाब या झील ओवरफ्लो हो चुकी हैं, जबकि इतने ही तालाब या बांध लबालब होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। जो बांध, तालाब या झील ओवरफ्लो हो चुके, उनमें बड़ी तालाब, उदयसागर, स्वरूपसागर, फतहसागर, कोटड़ा क्षेत्र का तालाब साबरमती, जोगीवड़, केजड़, गोगुंदा क्षेत्र का बांध रेठ का नाका और बूझ का नाका, ऋषभदेव क्षेत्र का बांध घोड़ा खेज, भूधर ओर सोम पिकअप वियर के अलावा सलूम्बर का चावंड तालाब, झाड़ोल का झाड़ोल बांध और देवास स्टेज प्रथम तथा सुखेर का नाका भी शामिल हैं।
सुबह से दोपहर तक बारिश, उदयपुर का बड़ी तालाब भी हुआ ओवरफ्लो
