तीन दिवसीय राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो राइटेक्स 20 मार्च से बी.एन.काॅलेज मैदान पर
200 से अधिक लगेंगी स्टॉल्स, 30 हजार आंगतुकों के भाग लेने एवं एक हजार करोड़ से अधिक के व्यापार सृजन की संभावना
उदयपुर। राजस्थान के औद्योगिक, व्यापारिक और निवेश परिदृश्य में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। राज्य को औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और इवेन्शन की ओर से राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो राइटेक्स का तीन दिवसीय दूसरा संस्करण 20 मार्च से बा.एन.काॅलेज मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। प्रदर्शनी का समय प्रातः 11 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाएगा एवं प्रवेश निशुल्क रहेगा।
इस सन्दर्भ में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य एवं उदयपुर संभाग के संयोजक मुकेश माधवानी ने प्रेसवार्ता में सभी का स्वागत करते हुए राइटेक्स 2026 के बारंे में विस्तार से बताया।
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के रेजिडेंट डायरेक्टर आर के गुप्ता ने बताया कि राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो केवल एक प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि यह उद्योग, व्यापार, निवेश, तकनीक, नवाचार और नीति के समन्वय का सशक्त मंच है। इस तीन दिवसीय आयोजन के माध्यम से लगभग एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष व्यापारिक अवसर सृजित होने की प्रबल संभावना है। इससे उदयपुर सहित पूरे मेवाड़ अंचल और राजस्थान की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान देश के उन अग्रणी राज्यों में शामिल है जहां विविध औद्योगिक क्षेत्रों का तीव्र विकास हो रहा है।
इवेन्शन के निदेशक पियूष खोवाल ने बताया कि उदयपुर और दक्षिणी राजस्थान के अन्य जिलों के लिए व्यापार और उद्योग के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। साथ के साथ विभिन्न राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि के प्रदर्शक इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे। इस प्रदर्शनी में पत्थर, हस्तशिल्प, खनन और खनिज, मशीनें और उपकरण, नवीकरणीय ऊर्जा (सौर उपकरण और घटक), कृषि और मूल्य वर्धित खाद्य उत्पाद, जैविक और खाद्य प्रसंस्करण मशीनरी और कृषि उपकरण, फार्मा, वस्त्र, फैशन उत्पाद, घर की साज-सज्जा और सजावट, इलेक्ट्रिकल , होरेका उत्पाद, निर्माण और भवन निर्माण सामग्री, पर्यटन, खेल के सामान और खिलौने, रत्न और आभूषण, आयुर्वेदिक,आयुष, लकड़ी और फर्नीचर, एक जिला एक उत्पाद प्रोडक्ट्स और स्वयं सेवी संस्थाओं और कुटीर उद्योगों द्वारा बनाए गए उत्पादों की भी एक्सपो में प्रदर्शनी लगेगी।
गुप्ता ने बताया कि राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो 2026 में लगभग दो सौ से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे। तीन दिवसीय इस आयोजन में करीब तीस हजार से अधिक आगंतुकों के आने की संभावना है। जिनमें उद्योगपति, व्यापारी, निवेशक, सरकारी अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ और संस्थागत खरीदार शामिल होंगे। इसके साथ ही लगभग पचास विदेशी प्रतिनिधियों के भी भाग लेने की संभावना है।
आर के गुप्ता ने बताया कि राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो के दौरान कई तकनीकी सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में एक जिला एक उत्पाद आधारित व्यापारिक अवसरों, भौगोलिक संकेतक के माध्यम से उत्पादों की ब्रांडिंग, वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित जानकारी, उदयपुर में नए निवेश अवसरों और उदयपुर को फिल्म निर्माण केंद्र के रूप में विकसित करने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। ये सत्र उद्योगों को ज्ञान, नीति और अवसरों से जोड़ने का कार्य करेंगे।
बीसीआई उदयपुर के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह करीर ने कहा कि बिजनेस सर्कल इंटरनेशनल लगातार विश्व स्तर पर अपनी एक मजबूत और भरोसेमंद पहचान बना रहा है। भारत के साथ-साथ यूरोप, अफ्रीका और यूएई में सक्रिय यह संगठन अब एक ग्लोबल बिजनेस नेटवर्क के रूप में उभर रहा है। देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में नए-नए चैप्टर शुरू किए जा रहे हैं, ताकि स्थानीय व्यापारियों, उद्योगपतियों और प्रोफेशनल्स को एक साझा मंच मिल सके।
