महंगाई राहत कैंप में पंजीकरण में उदयपुर आया अव्वल

एक दिन में 18 हजार 333 परिवारों का पंजीकरण कर उदयपुर पहले स्थान पर

उदयपुर, 25 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के तहत उदयपुर जिले ने संपूर्ण राजस्थान में पहले स्थान पर आया है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक पंजीकरण के साथ उदयपुर जिले ने महंगाई राहत कैंप में पहला स्थान प्राप्त किया है । उदयपुर ने आज 18 हजार 333 परिवारों का पंजीकरण कर यह स्थान हासिल किया है।  उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले ने सोमवार को 12 हजार, 649 परिवारों का पंजीकरण करवाया था वहीं आज 18 हजार 33 परिवारों का पंजीकरण करवाया है जो पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि उदयपुर में दो दिनों में 30 हजार 982 परिवारों का पंजीकरण कराया है।
जिले की इस उपलब्धि पर कलक्टर ताराचंद मीणा ने टीम उदयपुर के प्रयासों की तारीफ की है और कहा है कि समर्पित प्रयासों से  जिले में महंगाई राहत कैंप सफल हो रहे है। इधर, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के उत्साह की सराहना की है और कहा है कि ग्रामीण इन कैंप में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और प्रशासन कैंप में आने वाले लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!