6 में से 4 मैच पहले खेलने वाली टीमें जीती
उदयपुर। उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से 8 सितम्बर से सौ फीट रोड़ सोभागपुरा स्थित ओपेरा गार्डन में आईपीएल की तर्ज पर तीन दिवसीय डे-नाईट उदयपुर टेन्ट क्रिकेट लीग-2023 प्रतियोगिता के पहले दिन 6 मैच खेले गये जिसमें से 4 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीमें जीती।
समिति अध्यक्ष सुधीर चावत ने बताया कि पहले दिन का उद्घाटन मैच सजावट नाईट राईडर्स व खेखावत पावर हीटर्स के बीच खेला गया जिसमें सजावट नाईडर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 3 विकिट के नुकसान पर 57 रन बनायें जिसके जवाब मे ंखेाखावत पावर हीटर्स की टीम ने मात्र 5 ओवर 2 गेंद में 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाकर 8 विकिट से मैच जीत लिया। खोखावत पावर हीटर्स की ओर से आदिल हुसैन ने 122 चौके व 2 छक्के की मदद से 29 रन बनायें।
दूसरा मैच कमल थन्डर्स बोल्ट व सिघंल राईजिंग स्टार्स के बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए कमल थन्डर्स बोल्ट ने 8 ओवर में 3 विकिट पर 78 रन बनायें जिसके जवाब में सिघंल राईजिंग स्टार्स के खिलाड़ी 8 ओवर में 53 रन ही बना पायें और कमल थन्डर्स बोल्ट ने यह मैच 25 रन से जीत लिया। कमल थन्डर्स बोल्ट के खिलाड़ी मयंक शर्मा ने 12 गेंद में 2 चौके व 5 छक्के की सहायता से 38 रन बनायें। राजकमल सुपर किंग्स की टीम ने 8 ओवर में 3 विकिट के नुकसान पर 84 रन बनायें जवाब में अप्सरा एवेंजर्स की टीम 8 ओवर में 5 विकिट के नुकसान पर 62 रन ही बना सकी। राजकमल सुपर किंग्स के गौरव शर्मा ने 11 गेंद में 3 चौके व 3 छक्के की सहायता से 35 रन बनायें।
तिरूपति रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 8 ओवर मे ं4 विकिट के नुकसान पर 58 रन बनायें जिसका जवाब देने उतरी नसीब गोल्डन ईगल की टीम ने धुंआधांर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंद शेष रहते 60 रन बना कर मैच जीत लिया। तिरूपति रॉयल चैलेंजर्स के अक्षत सुखवाल ने 2 चौके व 3 छक्के की सहायता से 34 रन बनायें। सिंघल राईजिंग स्टार्स व सजावट नाईट राईडर्स के बीच खेले गये मैच में सिंघल राईजिंग स्टार्स ने पहले खेलते हुए 3 विकिट पर 70 रन बनायें जिसे जवाब में सजावट की टीम 4 विकिट खो कर 46 रन ही बना सकी। सिंघल राईजिंग स्टार्स के हर्ष मेहता ने 11 गेंद में 3 छक्के की बदौलत 24 रन बनायें। पहले दिन के अंतिम मैच में राजकमल सुपरकिंग्स की टीम ने 7 विकिट खो कर 82 रन बनायें जिसे जवाब में तिरूपति रॉयल चैलेजंर्स टीम 4 विकिट के नुकसान पर 51 रन ही बना सकी। राजकमल सुपरकिंग्स के गौरव शर्मा ने 1 चौके व 5 छक्के की मदद से 38 रन बनायें।
उदयपुर टेन्ट क्रिकेट लीग-2023 प्रतियोगिता के पहले दिन
