उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन ने सेंट्रल जीएसटी विभाग को पराजित कर टैक्स फ्रेटरनिटी वॉलीबॉल टूर्नामेंट-2026 का खिताब जीता’

उदयपुर। उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा टैक्स फ्रेटरनिटी स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2026 के अंतर्गत एक दिवसीय भव्य वॉलीबॉल टूर्नामेंट का राजस्थान कृषि महाविद्यालय (एग्रीकल्चर कॉलेज), उदयपुर के वॉलीबॉल ग्राउंड में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता में कर जगत से जुड़ी कुल पाँच टीमों ने सहभागिता की, जिनमें उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन मार्वेलस मालू, आयकर विभाग, सेंट्रल जीएसटी विभाग, स्टेट जीएसटी विभाग तथा उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन व्यास वॉरियर्स की टीमें शामिल रहीं। सभी टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन मार्वेलस मालू एवं सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीमें आमने-सामने हुईं। कड़े संघर्ष के बाद न्ज्ठ। मार्वेलस मालू की टीम ने सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम को पराजित कर टैक्स फ्रेटरनिटी वॉलीबॉल टूर्नामेंट-2026 का खिताब अपने नाम किया, जबकि सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम उपविजेता रही।
उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए गौतम सुखलेचा ने बताया कि टूर्नामेंट के शुभारंभ समारोह में मेवाड़ पॉलिटेक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप बापना एवं राजेश सुथार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में सेंट्रल जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त रोशनलाल, आयकर विभाग के आयुक्त विनोद चैधरी तथा स्टेट जीएसटी विभाग की उपायुक्त श्रीमती कविता पाठक की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन एवं आपसी सौहार्द के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।
स्पोर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष सीए पंकज जैन ने बताया कि लीग मैचों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन मार्वेलस मालू की टीम ने सीधे फाइनल में प्रवेश किया, जबकि उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन व्यास वॉरियर्स एवं सेंट्रल जीएसटी विभाग के मध्य खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम विजयी होकर फाइनल में पहुँची।
स्पोर्ट्स कमेटी के उपाध्यक्ष सीए चंद्र प्रकाश बालदी ने बताया कि इस खेल के महाआयोजन में आयकर विभाग के 30 से अधिक, सेंट्रल जीएसटी विभाग के 25 से अधिक तथा उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के 40 से अधिक सदस्यों ने मैदान पर उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन में एसोसिएशन के सदस्यों शैलेश माहेश्वरी, विशाल मेनारिया, अंशुल कतेजा, हातिम अली, सतीश जैन, रमेश डांगी, पवन तलेसरा, अमित तिवारी, चंद्र सिंह नेनावटी, अंकुश जैन सहित अनेक सदस्यों ने निरंतर समन्वय, योजना एवं परिश्रम कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर श्रीमती मनीषा चंद्रा ने देश की प्रगति एवं आर्थिक विकास में आयकर विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका, विभाग की विभिन्न गतिविधियों तथा राष्ट्र निर्माण में कर प्रशासन के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. रण सिंह सहित 120 से अधिक आयकर विभाग के कर्मचारी, टैक्स बार के सदस्यो की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए गौतम सुखलेचा एवं रणसिंह ने अपने उद्बोधन में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति द्वारा प्रदत्त संसाधनों के संरक्षण पर बल देते हुए सभी से इनके संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!