गोवर्धनविलास पुलिस की कार्रवाई, 5 राज्यों में 30 से अधिक वारदातें कबूल, तीन गिरफ्तार
उदयपुर, 19 जुलाई : उदयपुर की गोवर्धनविलास पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरी गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। यह गैंग ताला-चाबी सुधारने की आड़ में घरों की रेकी कर देशभर में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपियों ने राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित 5 राज्यों में 30 से ज्यादा चोरियों की बात कबूली है।
गैंग के सदस्य दिन में ताला-चाबी ठीक करने के बहाने कॉलोनियों में घूमते थे और सूने मकानों की पहचान कर लेते थे। इसके बाद रात में नकाब पहनकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार आरोपी मोबाइल बंद रखते और टोल रोड से दूर होकर सफर करते ताकि कैमरों की पकड़ में न आ सकें।
5 मार्च को सेक्टर 14 आरएचबी कॉलोनी निवासी सुशील भटनागर के घर चोरी के बाद गोवर्धनविलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाइल डंप डेटा खंगालकर तीन संदिग्धों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों में डूंगरपुर के बासंडवाडा निवासी रोबिन सिंह, सिरोही जिले के ठाकुरवास निवासी शेट्टी सिंह और गुजरात के पालनपुर निवासी लाखन सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक कार भी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ डूंगरपुर, उदयपुर व अन्य जिलों में पहले से चोरी और नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस टीम गुजरात भेजी गई है।