उदयपुर संसदीय संकुल विकास परियोजना का शुभारंभ शनिवार को

उदयपुर। जनजाति क्षेत्र में हो रहे पलायन को रोकने तथा गांव के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते हुए ग्राम में ही रोजगार के साधन विकसित किये जाने के लिए संसदीय संकुल विकास परियोजना का शुभारम्भ शनिवार को होगा। यह कार्यक्रम उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए किया जा रहा है।
कार्यक्रम आयोजक सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बताया कि उदयपुर संसदीय क्षेत्र में 2 संकुल का चयन किया गया है। पहला उदयपुर जिले में देवास, झाडोल जिसे राणा पूंजा संकुल नाम दिया है तथा दूसरा सलूम्बर जिले का चावंड है, जिसे महाराणा प्रताप संकुल नाम दिया है। उक्त संकुलों में चयनित ग्राम समूहों में विभिन्न विकास कार्य जैसे आधुनिक एवं प्राकृतिक कृषि एवं वन आधारित उत्पादों को बढ़ाना, पशुपालन, कौशल विकास, मत्स्य पालन, सिचाई, जलग्रहण इत्यादि के माध्यम से आजीविका को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वी. सतीश जी, संघटक, भारतीय जनता पार्टी होंगे। यह कार्यक्रम बप्पा रावल सभागार, विश्वविद्यालय अतिथि गृह, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में सुबह साढे दस बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम में जनजाति मंत्री बाबूलाल खराडी के अलावा उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी,  गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती तथा सलूंबर विधायक शांता मीणा भी शामिल होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!